Skip to main content

इलाहबाद विश्विद्यालय के छात्रों का ट्विटर पर महाअभियान ! छात्र आन्दोलन के बदलते स्वरूप पर एक नज़रिया

 समय के अनुसार परिस्थितियां निर्मित होती हैं। जो परिस्थितियों में सर्वाइव कर लेता हैं वहीं युग का निर्माण करता हैं। वर्तमान उन्हीं के नाम होता हैं। डार्विन महोदय ने यहीं कहा था ! पढ़ने वाले पाठक गण उपरोक्त कथन का संदर्भ आज ट्विटर पर हुए महाभियान से ग्रहण करें।


आज़ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघर्ष के इतिहास में वो वक्त ऐतिहासिक हो गया तब इंडिया में ट्विटर के टॉप 3 ट्रेडिंग में छात्रों द्वारा उठाई जा रही आवाज़ की झलक सामने आने लगीं। 


हैशटैग #AuPromote1stYear1stSem ट्रेंड करने लगा। पुरे इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इससे संबद्ध कॉलेजों के हजारों छात्र ट्विटर पर अपनी मांग लेकर उतर आए। कोरोना काल में अभूतपूर्व परिस्थितियों के कारण छात्र और छात्राएं दूर दराज के अपने घरों में बंद हैं। असंवेदनशीलता की चरम सीमा पर आसीन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से संवाद के सभी रास्ते बंद कर रखें हैं। जब इस हालात में कोई सुनने वाला नहीं था तब इलाहाबाद युनिवर्सिटी फ़ैमिली और फाउंडर अंकित द्विवेदी के दिशा निर्देश तथा नेतृत्व में आम छात्रों ने ट्विटर को ही अपना हथियार बना कर इतिहास रच दिया। छात्रों ने अपनी बातें जोरदार तरीके से रखी हैं। उनकी आवाज़ की सनसनाहट से नींद तो उड़नी तय हैं। वैसे भी नींद कमजोर हैं। गाहे बेगाहें अखबार वाले इसकी सुचना भी देते रहते हैं। अब फैसलें का इंतज़ार है। लेकिन जब तक फैसला हक में नहीं होते चुप नहीं होना हैं।


आज़ जब हम एक छात्र संघर्ष के नए युग का सूत्रपात देख रहें थे तो विचारधारा और समझ के  स्तर पर भिन्न व्यक्ति परिपक्वता और अनुभव में निम्नता के कारण दुख व्यक्त कर रहें थे। उनका दुःख था की क्या अब छात्र संघर्ष ज़मीन के बजाय सोशल मीडिया पर होगा ? क्या यह सफल होगा ? वो समझ नहीं पा रहें हैं की सोशल मीडिया पर छात्रों की आवाज का प्रभाव क्या होता है ? युग और परिस्थितियोंं के अनुसार अपने हथियारों को नुकीला करने और बदलने की कला ही मनुष्य को आदम काल से आधुनिक काल में लेकर आई है। हर आंदोलन का एक इतिहास होता है।


मैं जिक्र करना चाहता हूं आज़ के परिपेक्ष्य में कुछ पिछली घटनाओं का


कोरोना काल से पहले की बात है, सन 2019 ! इलाहबाद विश्विद्यालय में आम दिनों की तरह कक्षाएं चलती थीं, छात्र छात्राएं कैंपस को गुलज़ार किए रहते थे, लाइब्रेरी सहित अभी जगह पर तमाम चर्चा - परिचर्चा और पढ़ाई का जोर शोर चल रहा था।


यह वह वक्त था जब छात्रों को प्रतिनिधित्व से वंचित करते हुए छात्र संघ को बैन किया जा चुका था। छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी सहित तमाम छात्र नेता युनिवर्सिटी के तुगलकी फरमान का जोर शोर से विरोध प्रदर्शन कर रहें थे। भूख हड़ताल और आमरण अनशन का ना ख़त्म होने वाला दौर भी जारी था। तब अक्सर युनिवर्सिटी के अधिकारियों तथा वैसे लोग जो किन्हीं कारणों से छात्र संघ के खिलाफ़ थे , यह कहा करते थे की आम छात्र, छात्र संघ नहीं चाहते हैं, चंद छात्र नेता अपने फ़ायदे के लिए छात्र संघ चुनाव बहाल करवाना चाहते हैं।


यह भ्रम इनके दिमाग से निकालना जरूरी था ; तब अपने सीनियर छात्रों मार्गदर्शन में स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष के सक्रिय छात्रों ने जिसमें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली पेज़ का फाउंडर अंकित द्विवेदी एक प्रमुख नाम थे, क्लास क्लास कैंपेन कर पढ़ने वाले आम छात्रों से एक हाथ में कॉपी और एक हाथ में किताब लेकर एक नियत तिथि को छात्र संघ भवन पर इक्कठा होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का आह्वान किया। मुझे वो दिन याद आता है तो बड़ा भावुक हो जाता हूं। जब हज़ारों छात्र अपनी क्लास का बहिष्कार कर नियत तिथि और नीयत समय में इकट्ठा हो गए। अपनी आवाज़ बुलंद कर दी ; इस सफलता से उत्साहित सबलोगों ने ऐसा आंदोलन एक बाद फिर निश्चित किया, ठीक 15 दिन बाद ; इस दिन छात्रों के अपत्याशित सहयोग और एकता से  से युनिवर्सिटी प्रशासन और ज़िला प्रशासन के कान खड़े हो गए। हमारे वरिष्ठ सभी छात्र नेता गिरफ्तार कर लिए गए। असामाजिक तत्वों को भीड़ में घुसा कर उपद्रवियों ने यूनिवर्सिटी में जमकर आराजकता फैलाई ; प्रोफेसरों की गाड़ियां तोड़ दी गई। तत्कालीन चीफ़ प्रॉक्टर ने अपने जांच के बाद मीडिया में बयान दिया की इसमें विश्वविद्यालय के छात्र शामिल नहीं थे। बाहरी उपद्रवियों ने उत्पात मचाया हैं। ख़ैर हमने अपनी एकता दिखा दी थीं ; जैसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन आज़ सब कुछ जानते हुए अंधा और बहरा बना हुआ है ठीक वैसे ही उस वक्त था। तमाम विरोध के बाद भी लूलू पुंजू छात्र परिषद के लिए चुनाव की की प्रकिया शुरू हुई आखिरी में इन्हें मुंह की खानी पड़ी। चुनाव में कोई कैंडिडेट ही नहीं खड़ा हुआ। यह थी छात्रों की जमीनी एकता ! 


आज़ हमने पूरे भारत को सोशल मीडिया पर अपनी वर्चुअल एकता दिखाई हैं।। आज़ मैं एक और बात अंडर लाइन कर के लिखना चाहता हूं की 2019 में छात्र संघ के समर्थन में जब छात्रों की एकजुटता दिखी थीं तो भारी भीड़ में हो हल्ला और नारेबाजी के बीच छात्राएं नहीं दिख रहीं थीं। वो दूर कहीं खड़ी होकर केवल भीड़ देख रहीं थीं। तमाम कोशिशों के बाद भी मेन स्ट्रीम आन्दोलन में उन्हें शामिल करना अत्यंत मुश्किल या कह लीजिए नामुंकिन था। 


आज ट्विटर पर सोशल मीडिया कैंपेन में हमने एक बड़ी उपलब्धि हासिल उस वक्त कर ली जब देखा गया की छात्राएं बडी संख्या में इस कैंपेन में ना केवल सहयोग कर रहीं हैं। बल्कि पोस्टर गर्ल बन कर आन्दोलन के प्रसार की सबसे बड़ी कारण बनी हुई हैं। ऐसा जमीनी आन्दोलन में संभव नहीं था। आज़ के जबरदस्त और सफ़ल आन्दोलन का बड़ा श्रेय इलाहाबाद विश्वविद्यालय होनहार तेज़ तर्रार लड़कियों को भी जाता हैं। अगर इनकी बातें भी इलाहबाद विश्विद्यालय की तथाकथित ममतामयी प्रथम महिला कुलपति के को नहीं झकझोरती हैं तो यह मान लेना चाहीए की संवेदनशीलता केवल किताबों में दर्ज़ एक शब्द है वास्तविकता से  इसका कोई सम्बन्ध नहीं है।


लेखक - राहुल कुमार पाण्डेय " रश्की"

समसामयिक विषयों पर त्वरित टिप्पणी कर्ता

एफबी पेज अपना एयू पर संपादक

एफबी पेज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली पर कार्यकारी एडमिन


 

Comments

Popular posts from this blog

आख़िर कब होगा न्याय ?

आख़िर कब होगा न्याय ? भारत का अतीत समृद्ध प्रभाशाली एवम विविधता से युक्त रहा है। इस धरती ने न्याय और सम्मान की सुखद परिभाषा गढ़ी है। अहिंसा एवम समानता के सिद्धांत को इस मिट्टी ने जन्म दिया है। इन्हीं गौरव गाथा को याद कर भारत के समस्त नागरिक ख़ुद पर गौरव महसूस करते हैं। सम्पूर्ण विश्व में कोई ऐसा देश नहीं जो हमारे अतीत जैसा समृद्ध रहा हो, यही कारण है कि इस भूमि ने सदा से ही विदेश के लोगों को अपनी और आकर्षित किया है। कभी सोने की चिड़िया कहा जाने वाला यह देश आज एक विकट एवम गम्भीर समस्या से जूझने पर मजबूर हो गया है। भारत में नारी सम्मान की संस्कृति एवम अवधारणा सबसे प्रचीन है। जंहा पश्चिमी संस्कृति ने महिला को केवल भोग की वस्तु समझा वही भारत ने नारी को देवी का दर्जा देकर समाज को एक अलग रास्ता दिखाया। परन्तु आज वर्तमान समय में हम अपने रास्ते से भटक गए हैं आज भारत मे महिलाओं पर बढ़ती हिंसा ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि हम किस रास्ते की और बढ़ चले हैं कुछ दिनों से अलीगढ़ में मासूम ट्विंकल की निर्मम हत्या का मामला सुर्खियों में है। ऐसा नही है कि यह पहली बार हुआ है। बीते महीनों में ऐसी घटनाए

राहुल रश्की की चुनिंदा कविताएं

राहुल रश्की की चुनिंदा कविताएं 1. लॉकडाउन में उसकी यादें आज पढ़ते वक़्त वो नजर आ रही है  किताबों के पन्ने में खुद को छुपा रही है ना जाने क्यों इतना शरमा रही है ? मारे हया के न कुछ बोल पा रही हैं ! इन घुटन भरी रातों में खुराफ़ाती इशारें से हमें कुछ बतला रही है ! आशय, अर्थ, प्रकृति हो या फ़िर परिभाषा सबमें वह ख़ुद का विश्लेषण करा रहीं है इस टूटे हुए दिल में क्यों घर बना रहीं है ? घड़ी की सुई समय को फ़िर दोहरा रही है कोई जाकर पूछे उससे अपनी मुहब्बत में एक नया रकीब क्यों बना रहीं हैं ?                    - राहुल रश्की                     चित्र - मीनाक्षी 2 . कलेजे में प्यार पकाता हूं मैं जिससे प्यार करता हूं वो किसी और से प्यार करती है और मुझसे प्यार का दिखावा मैं कवि हूं यह प्यार मुझे छलावा लगा  मैंने मुंह मोड़ लिया है उससे जैसे धूप से बचने को हर इंसान सूरज से मुंह मोड़ लेता है मैं अपने कमरे में अकेले रहता हूं वहां मुझे कई लोग मिलते है मेरे आस पास वो भीड़ लगा कर मेरी बातें करते है और मैं कुहुक कर उनसे कहता हूं मेरे दिल में दे

तुम और तुम्हारी यादें( कविता)

तुम और तुम्हारी यादें                  (  तस्वीर - मीनाक्षी ) तुम और तुम्हारी यादें बिल्कुल एक दूसरे की पूरक हो तुम्हारी चंचलता की स्थायी भाव है तु म्हारी यादें जब भी मेरा मन नहीं लगता मैं गुफ्तगू कर लेता हूं - कितने प्यार से एहसासों से सराबोर कराती है तुम्हारी यादें घंटों मेरे साथ रहती फिर भी कभी नहीं ऊबती है तुम्हारी यादें और कितनी बातूनी है कभी थकती ही नहीं तुम्हारी यादें जुदाई उन्हें बर्दाश्त नहीं मैं जहां भी रहूं वहां मेरे साथ रहती हैं तुम्हारी यादें बिस्तर पर पड़े पड़े या भीड़ भरी बस में खड़े खड़े कभी भी कहीं भी गुदगुदा कर हसा देती हैं तुम्हारी यादें बड़ी भावुक हैं विह्लव से भरकर पल भर में हृदय में पतझड़ कर आसूं भर कर आंखों में रूला देती हैं तुम्हारी यादें इस मनोभाव की उच्छलता से दूर चला जाना चाहता हूं कब तक गाऊ यह विरह गीत कुछ प्रीत की बातें बता जाऊं ✍️रश्की