Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

फोटोग्राफी की संक्षिप्त जानकारी ( Photography :- New Market )

आज के लोग जमाने को तस्वीरों में कैद करने लगे है. इसके साथ जुड़ी होती है कई जिन्दगी, यादगार किस्से , मनपसंद लम्हें और खूबसरत पल! तस्वीरों का इतिहास उतना भी पुराना है जितना मनुष्यों का . आज आदमी मशीन द्वारा तस्वीर खींचता है. जब मशीन नहीं थी तब वह स्मृतियों में तस्वीरें सुरक्षित रखता था. जैसे जैसे याददाश्त ख़तम होती जाती, तमाम तस्वीरें भी मिटती जाती. आसान शब्दों में कहें तो किस्से कहानियों के एलबम में भाव विभोर अभिव्यक्ति द्वारा नायाब तस्वीरों का छायांकन लोग किया करते थे. आधुनिक युग और इसके आविष्कार ने प्रत्येक वस्तु के भाव , स्थिति और महत्व में आश्चर्यजनक परिवर्तन ला दिया. सदियों से चली आ रही परिभाषाएं बदल गई. चित्रांकन का स्थान छायांकन ने ले लिया. छायांकन के आविष्कार के पीछे के मजुबत कारण रहे होंगे इस पर एक छात्र मज़बूत राय रख सकता है, मै व्यक्तिगत तौर इतना कह सकता हूं कि एक भावात्मक लगाव ने इसके आविष्कार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. शायद उस वक़्त किसी को यह महसूस नहीं हुआ होगा की एक जमाने में फोटोग्राफी एक इंड्रस्टी के रूप में खुद को स्थापित कर लेगी. 1839 में सर्वप्रथम फ्रां

मित्रता दिवस विशेष

-----  मित्रता दिवस पर विशेष ----- दुनिया में असमानता शाश्वत रूप में विद्यमान रही है . मनुष्य एक मात्र ऐसा प्राणी है जिसने चराचर जगत में चिंतन को एक विशिष्ट गुण के रूप में प्रदर्शित किया है. इसी चिंतन की देन हैं कि प्रकृति द्वारा स्थापित हर मान्यताओं को सबने अपने अनुसार व्याख्यित करने का प्रयास किया है. तमाम असमानताओं से ऊपर उठकर, बिना किसी समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक, लैंगिक, , शारीरिक , और अन्य प्रकार के भेदभाव के आपसी सामंजस्य के साथ मैत्री पूर्वक प्रेम तथा मेलजोल बनाए रखने का आधिकारिक प्रयास किया गया. 1958 में परागुए में Ramón Artemio Bracho ने एक संगठन तैयार किया गया.World Friendship Crusad  नामक यह संगठन शांति के साथ मैत्री आधारित जीवन को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया . तब से हर साल पराग्वे में 30 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है. जब बदलते समय में संचार क्रांति ने वैश्विक जगत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो इस मैत्री भावना के प्रसार का सन्देश अन्य देशों को भाने लगा.  27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर प