Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2017

नोटबन्दी; एक काला अध्याय

8 नवंबर 2016 रात को 8:45 होने वाले थे समाचार केंद्र से हमने समाचार सुनने का निश्चय किया , समाचार शुरू हुआ सबसे प्रमुख समाचार था कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी ने देश में नोटबंदी की घोषणा की है आज ही रात 12:00 बजे से 500 के और 1000के नोट अमान्य करार दे दिए गए थे मैंने राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री के संबोधन को पूरी तरह ध्यान से सुना, समाचार समाप्त होने के बाद मैंने नोटबंदी की जानकारी उसी समय अपने परिवार के सदस्यों एवं मित्रों को खासकर अपने रूम पार्टनर को दी,  उस समय मैं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी कर रहा था ,सुबह हुई  लगभग 5:00 बजे थे गांव में युवाओं की आवादी बड़ी संख्या में सड़कों पर दौड़ लगाती होती है उनका सपना होता है भारतीय सेना में भर्ती होने का, गांव के सभी लोग कौतूहल से भरे हुए आश्चर्यचकित थे ।सरकार के एक फैसले ने उन्हें चिंतन करने पर विवश कर दिया था। जिनके पास 500, 1000के नोट थे, वह भी बेकार हो गए थे किसी तरह से भाग दौड़ कर के वह अपने पैसों का छुट्टा करवाना चाहते हैं परंतु तब तक नोटबंदी की जानकारी हवा हवा में उड़ते हुए गांव के सभी मोहल्ले  में फैल गयी थी ।गांव क

राम रहीम के चेलों का उपद्रव

गोली बम डंडा पत्थर पेट्रोल बम क्या-क्या है? गुरमीत राम रहीम के चेलो कल सजा का ऐलान होने वाला है बताओ इंतजाम क्या क्या है? कल सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज रोहतक के जेल में सच्चा डेरा सौदा प्रमुख राम रहीम को साध्वी से बलात्कार मामले में सजा सुनाई जाएगी सरकार को आशंका है कि पिछले दिनों की तरह ही सोमवार को राम रहीम के समर्थक उपद्रव कर सकते हैं इसलिए सरकार ऐतिहातन तौर पर बहुत ही सावधानी बरत रही है भारी संख्या में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ऐसा सरकार का मानना है ,फिर भी लोगों के मन में संदेह और आशंका है क्योंकि सरकार पहले भी पिछले दिन यह कह चुकी थी कि उसने व्यवस्था पूरी अच्छी तरह से की है परंतु दोषी करार दिए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी सरकार को विशेष रखना होगा।